प्रोजेक्ट्स को लेकर कुलपति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
प्रोजेक्ट्स को लेकर कुलपति ने अधिकारियों के साथ की बैठक


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में पूर्वांह्न विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 20 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डिजिटल लाॅन्च व उनके उद्बोधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि मंगलवार को पूर्वांह्न 11 बजे प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पहले विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 10 बजे प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएमयूएसएचए) संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जायेेंगे। जिसमें अयोध्या सांसद, विधायक के साथ जनप्रतिनिधिगण अपना संबोधन देंगे। इसमें विश्वविद्याल के शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।

बैठक में कुलपति ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मल्टी डिसप्लेनरी एजुकेशन रिचर्स यूनिवर्सिटी (मीईआरयू) को लेकर प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अनुदान मिला है जो विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है। इससे पहले विश्वविद्यालय को 20 करोड़ का अनुदान मिला था। उन्होंने बताया कि यह अनुदान टीम वर्क का सुफल परिणाम है। विश्वविद्यालय उक्त धनराशि के क्रम में पहला स्थान है।

भारत सरकार की ओर से स्वीकृत 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार के टेªनिंग प्रोग्राम व अन्य अकादमिक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित की जायेगी। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय में अकादमिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणबद्ध तरीकें से कार्य किया जायेगा। तीन साल के लिए मिले अनुदान को बोर्ड आॅफ गवर्नेस के माध्यम से धरातल पर लाया जायेगा। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि मालवीय, अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे।

Next Story
Share it