यादव ने अवध विश्वविद्यालय को दिलाया सिल्वर मेडल

  • whatsapp
  • Telegram
यादव ने अवध विश्वविद्यालय को दिलाया सिल्वर मेडल


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र लिंकन सिंह यादव ने नागालैंड के कोहिमा में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। खिलाड़ी लिंकन ने कुश्ती पुरुष वर्ग ग्रीको रोमन स्पर्धा के 130 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया गेम्स में विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने एक नई पहचान दिलाई है। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव के पल है।

विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। खिलाडियो की सफलता पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो.नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ.अनुराग पाण्डेय,प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय,डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ.पूनम जोशी,डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Next Story
Share it