फार्मेसी एजुकेशन से फार्मास्यूटिकल उद्योग को एक नई दिशा मिलीः डाॅ संदीप कुमार

  • whatsapp
  • Telegram
फार्मेसी एजुकेशन से फार्मास्यूटिकल उद्योग को एक नई दिशा मिलीः डाॅ संदीप कुमार


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फार्मेसी एजुकेशन के जनक एम.एल. श्राॅफ की 122वीं जयंती मनाई गई। बुधवार को इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी में ‘इंडस्ट्री अकादमिया पार्टनरशिप फॉर इंप्लीमेंटेशन ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के डाॅ संदीप कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि फार्मेसी एजुकेशन के क्षेत्र में एम.एल. श्राॅफ के योगदान को भुलाया नही जा सकता। उन्होंने श्राॅफ की सराहना करते हुए कहा कि फार्मेसी एजुकेशन से फार्मास्यूटिकल उद्योग को एक नई दिशा मिली है। फार्मास्यूटिकल उद्योग में फार्मेसी एजुकेशन से और सुधार किया जा सकता है।

उन्होंने छात्रों को फार्मेसी में विश्व स्तर पर हो रहे बदलावों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. शैलेंद्र कुमार, कोर्स कोऑर्डिनेटर डाॅ0 अनिलकुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, कुनाल अगम, विनीत भारती व प्रभा मंजरी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Next Story
Share it