अविवि द्वारा लगाए गए आउटरीच कैंप में ग्रामवासी जागरूक हुए

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि द्वारा लगाए गए आउटरीच कैंप में ग्रामवासी जागरूक हुए


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सिफ्सा के संयुक्त संयोजन में ग्राम डाभासेमर में आउटरीच कैम्प के पांचवे दिन शनिवार को गांव की महिलाओं, वृद्धों, किशोरियों एवं प्राइमरी स्कूली बच्चों को टीकाकरण के साथ बाल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण, बच्चों की सुरक्षा व केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. दिनेश कुमार सिंह ने गांव वासियों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एनीमिया से बचने के लिए अपने आहार में तिरंगा भोजन शामिल करें जिसमे नारंगी रंग में नारंगी और पीले फल दाल, सफेद रंग में दूध, दही, चावल, पनीर तथा हरे रंग में हरी साग सब्जी को शामिल करने से सदैव स्वस्थ्य रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने आस-पास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसी क्रम में समाजकार्य विभाग की शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बच्चो को स्व-स्वच्छता के साथ गुड टच और बैड टच से जागरूक किया। इस कैंप में डाॅ. प्रभात कुमार सिंह, प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका त्रिपाठी, सीमा तिवारी, स्वतंत्र त्रिपाठी, पल्लव पांडेय, सुमित पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय, गौरव, प्रदीप, वात्सल्य, समृद्धि सिंह, साक्षी माथुर, रंजीत, अनुष्का, विमल, अंशिका रुचि पिंकी, अनुपमा, आकांक्षा व अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it