छात्र-छात्राओं ने गुरूजनों को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद

  • whatsapp
  • Telegram
छात्र-छात्राओं ने गुरूजनों को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा होली फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया। उसके उपरांत एक दूसरे पर अबीर, गुलाल एवं फूलों की जबरदस्त होली खेली। होली के मधुर गीतों ने सभी को डांस करने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सभी छात्रो ने एक दूसरे के गले मिल वादा किया कि अगले वर्ष यह वृहद स्तर पर आयोजित कर अयोध्या की होली को विश्व स्तरीय पहचान देंगे।

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने छात्रों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। इससे व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि होली सौहार्द का त्यौहार है जो आपस में भाईचारा बढ़ाता है। प्रो. शैलेन्द्र वर्मा ने छात्र छात्राओं को होली की बधाई दी और कहा कि विभाग के छात्रों के द्वारा होली फेस्ट का आयोजन कर एक अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी को विश्वविद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ का हिस्सा लेते रहना चाहिए जो आपके अंदर कॉफिडेन्स डेवेलप करता है। डॉ. राना रोहित सिंह ने सभी को होली की बधाई दी और कहा रंगों का उत्सव आप सबके जीवन में खुशियों के रंग भर दें। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्कर्ष सिंह, अमित शुक्ला, आर्यन तिवारी, शिवांगी दुबे, शगुन सिंह, रिशिका जायसवाल, कंचन, सलिल, मुस्कान, शशांक, शनि, आयुष आदि छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।

Next Story
Share it