विवि में एसीसी व अंबुजा कंपनी की ओर से चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया जिसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 25 छात्रों का चयन...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया जिसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 25 छात्रों का चयन...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया जिसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 25 छात्रों का चयन एसीसी व अंबुजा सीमेंट की कंपनी में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए गया। शुक्रवार को संस्थान में विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में एसीसी व अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी की ओर रिजनल टेक्निकल सर्विस मैनेजर महेन्द्र मोहन श्रीवास्तव के सदस्यों द्वारा तीन से साढे तीन लाख पैकेज के लिए प्लसमेंट ड्राइव चलाया गया।
इसमें प्रतिनिधि द्वारा 71 से अधिक छात्रों के साक्षात्कार के उपरांत 25 छात्रों का चयन किया गया। इस उपलब्धि पर आई0ई0टी0 संस्थान के निदेशक प्रो० राजीव गौड़ ने बताया कि देश की प्रमुख कंपनी में छात्रों को जाॅब करने का सुअवसर मिला है जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। आगे अन्य छात्रों के लिए पुनः प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ0 अमित सिंह ने छात्रों के चयनित होने पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर सिविल इंजीनियरिंग के इंजीनियर कन्हैया लाल पांडे, प्रिंस पोद्दार, सौहार्द ओझा, नवीन पटेल, मानवेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।