अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर एमएमसी हॉस्पिटल लखनऊ, फस्र्ट केयर इन फार्मेंसी, गोरखपुर एवं मंगलम होम्यो क्लीनिक, आजमगढ़ के संयुक्त संयोजन में अयोध्या के तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में 200 से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। इसमें चिकित्सकों द्वारा श्रद्धालुओं स्वास्थ्य संबंधित उचित परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरित की गई।

इस शिविर का उद्घाटन करते हुए समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने सभी को स्वास्थ्य से जागरूक करते हुए कहा कि संतुलित भोजन, योग, भरपूर नींद एवं शुगर और ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। एमएमसी हॉस्पिटल एवं फस्र्ट केयर के संयोजक निखिल वर्मा एवं शिवम वर्मा ने श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में डा0 श्रीकांत मंगलम, डा0 कुमारी अनुष्का एवं डा0 गौरव कुमार चैरसिया ने श्रद्धालुओं को उचित परामर्श दिया। इस शिविर में समन्वयक डॉ0 दिनेश सिंह ने समस्त चिकित्सक एवं कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ0 प्रभात कुमार सिंह, पल्लव पांडे, स्वतंत्र त्रिपाठी, अभिषेक वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, प्रिया पांडे, रंजीत कुमार, वात्सल्य, सुमित पांडे, समृद्धि सिंह, रिद्धि सिंह, साक्षी माथुर का विशेष योगदान रहा।

Next Story
Share it