प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम के तहत प्रोजेक्ट में अविवि के आईईटी के छात्रों को उत्तर प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

  • whatsapp
  • Telegram
प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम के तहत प्रोजेक्ट में अविवि के आईईटी के छात्रों को उत्तर प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई.ई.टी. संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के फाइनल ईयर छात्रों के बनाये प्रोजेक्ट गैस लीकेज डिटेक्शन सिस्टम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2023-24 के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षक डॉ. चंद्रकांत कैथवास के दिशा-निर्देशन में छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ उत्तर प्रदेश की ओर से प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2023-24 के लिए सर्टिफिकेट के साथ 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस परियोजना की सफलता में ग्रुप के सदस्य अमित द्विवेदी, रौनक बरनवाल, निर्भय राय, कमलेश यादव व श्रुति श्रीवास्तव का सराहनीय प्रयास रहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ की उपस्थिति में विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान कर लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन किया। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार राव, डॉ. चंद्रकांत कैथवास, इंजीनियर अनुराग सिंह अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Next Story
Share it