अवध विवि में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी परिसर में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो0...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी परिसर में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो0...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी परिसर में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने आईईटी परिसर से हरी झंडी दिखाकर छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चैधरी के अगुवाई मे विद्यार्थियों को रवाना किया। इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘ ”छोड़ो अपने सारे काम, चलो करें पहले मतदान’ के लिए लोगों को प्रेरित किया।
मौके पर प्रो0 नीलम पाठक ने विद्यार्थियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस मतदान जागरूकता रैली में डॉ0 अंकित मिश्रा, आशुतोष राणा, कृष्ण भानु, अंकित यादव, शुभम मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, प्रतीक्षा पाण्डेय, साक्षी तिवारी, शिवम मिश्रा, प्रदीप पांडेय, मनीष, शेष मणि, प्रणव पांडेय, मंगलेंद्र, शशांक, उज्वल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।