लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करेंः कुलपति

  • whatsapp
  • Telegram
लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करेंः कुलपति
X


अयोध्या। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मेरी विश्वविद्यालय परिवार एवं आम जनमानस से अपील है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करें। निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करते हुए एक अच्छा नेतृत्वकर्ता चुने जो जनता की अपेक्षाओं का ख्याल रख सके। इस महापर्व पर महिलाओं की भूमिका अहम होगी।

अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ अन्य को भी चुनाव के दिन घर से निकलकर मतदान के लिए प्रेरित करें। मेरी सभी से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपील है कि सभी पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिससे जन अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार मिल सके।

Next Story
Share it