अवध विवि द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के साक्षात्कार की तिथि घोषित

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के साक्षात्कार की तिथि घोषित
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2023-24 के पीएचडी प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित की। विश्वविद्यालय परिसर में 26 विषयों के साक्षात्कार 08 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक होंगे। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। परिसर के शलभ श्रीराम सिंह मूल्यांकन भवन में प्रातः 10 बजे से लेकर 05 बजे तक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 08 जुलाई को बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, एन्वायरमेंटल साइंस, फिजिक्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, मैथमेटिक्स विषयों का साक्षात्कार कराया जायेगा। वही 09 जुलाई को जुलाॅजी, बाॅटनी, कमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ एण्ड स्टैटिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकशन इंजीनियरिंग विषय की साक्षात्कार कराया जायेगा। 10 जुलाई को इकोनाॅमिक्स एण्ड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री कल्चर एण्ड आॅर्कियोलाॅजी, इकोनामिक्स, इंग्लिस विषय का साक्षात्कार होगा।

इसी क्रम में 11 जुलाई को मेडिवल हिस्ट्री, मिलिट्री साइंस, साइकोलाॅजी, संस्कृत, उर्दू व 12 जुलाई को जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस एवं एंसिएन्ट हिस्ट्री का साक्षात्कार होगा। वहीं 13 जुलाई को सोसियोलाॅली, काॅमर्स तथा 14 जुलाई को हिन्दी विषय का साक्षात्कार कराया जायेगा। समन्वयक प्रो0 जमाल ने बताया कि पीएचडी अध्यादेश-2022 अधीन ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पीएचडी प्रवेश परीक्षा से औपबंधित छूट प्रदान की गई थी। उन्हें भी साक्षात्कार में डाॅक्यूमेंट के साथ उपस्थित होना होगा। इसके बिना उन्हें साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जायेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी साइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Next Story
Share it