अविवि में एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाया गया पौधरोपण अभियान

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि में एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाया गया पौधरोपण अभियान
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में 10/65 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा शनिवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। कम्पनी कमांडर प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के लव कुश छात्रावास के सम्मुख नीम, आवंला, हरसिंगार, अमल तास आदि पौधों को रोपित कर लोगों को जागरूक किया। मौके पर उन्होंने एन.सी.सी. कैडेट्स को पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाने व पौध रोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्राण वायु ऑक्सीजन का स्रोत यही हमारी वनस्पतियां व पेड़ पौधे हैं। इन्हें हम सभी को मिलकर सुरक्षित रखना होगा। तभी मानव जीवन का अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा।

इस अवसर पर कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, कैडेट प्रसिद्ध यादव, रोशनी, रिद्धि सिंह, सूर्य केतु, यश पाण्डेय, एक्स सीनियर कैडेट शुभम मिश्रा, सोम प्रकाश पाठक, छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चैधरी, अरविंद यादव, शिवनंदन पाठक सहित कैडेड्स मौजूद रहे

Next Story
Share it