अवध विवि के फार्मेसी के छात्र चयनित ने जीपैट परीक्षा उत्तीर्ण की

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि के फार्मेसी के छात्र चयनित ने जीपैट परीक्षा उत्तीर्ण की
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फार्मेसी के छात्र ने जीपैट परीक्षा-2024 उत्तीर्ण किया। बीफार्मा के प्रथम बैच के छात्र चयनित जयसवाल के ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूट टेस्ट उत्तीर्ण करने पर एम. फार्मेसी में प्रवेश की राह आसान हो जायेगी।

वह एनआईपीईआर व आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश ले सकेगा। बताते चले कि जीपैट परीक्षा एम.फार्मेसी जैसे मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय परीक्षा है। इस कोर्स में जीपैट स्कोर आधारित छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाता है। मास्टर कोर्स में प्रवेश लेने पर छात्र को स्कॉलरशिप की सुविधा भी मिलेती है।

विवि के छात्र चयनित के जीपैट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सिंधु सिंह, डॉ. विमल कुमार यादव, डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, विनीत भारती, कुणाल अगम सहित अन्य ने बधाई दी।

Next Story
Share it