शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्रता से विचार किया जायेगाः कुलपति

  • whatsapp
  • Telegram
शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्रता से विचार किया जायेगाः कुलपति
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को पूर्वाह्न आवासीय परिसर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को 18 सूत्रीय मांग-पत्र सौपा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा व महामंत्री डाॅ0 राना रोहित सिंह ने कुलपति व कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र की मौजूदगी में परिसर के शिक्षकों की मांगो से अवगत कराया।

शिक्षक संघ द्वारा स्ववित्तपोषित विभागों के शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान, सीपीएफ कटौती, शिक्षकों के प्रमोशन, अतिथि प्रवक्ताओं के सेवा विस्तरण, स्ववित्तपोषित विभागों के वरिष्ठ शिक्षकों को विभाग का समन्वयक, डाॅ0 वंदना रंजन के सीसीएल व डाॅ0 शिवी श्रीवास्तव की वेतन विसंगति मामले सहित कई सूत्रीय मांगो को पटल पर रखा गया।

कुलपति प्रो0 गोयल ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मांग-पत्र पर चर्चा करने के उपरांत शीघ्र उस पर कार्य करने के लिए कुलसचिव को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्रता से विचार किया जायेगा। नियम संगत कोई भी प्रकरण अधिकारियों द्वारा विलंबित नही किया जायेगा। शिक्षक संघ के मांग-पत्र पर जो भी जरूरी होगा वहां विश्वविद्यालय प्रशासन समिति का गठन करके निर्णय लेगा।

शिक्षक संघ ने कुलपति को आश्वस्त किया किया कि उक्त मांगे पूरी होने पर पूर्व की भांति पूरा शिक्षक समुदाय विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहेगा। मौके पर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डाॅ0 संग्राम सिंह, संयुक्त मंत्री डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 अमित सिंह यादव, उपमंत्री डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डाॅ0 डी0एन0 वर्मा, मीडिया प्रभारी डाॅ0 अभिषेक सिंह मौजूद रहे।

Next Story
Share it