अवध विविः बीएड व एमएड की मुख्य परीक्षा शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विविः बीएड व एमएड की मुख्य परीक्षा शुरू
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीएड व एमएड मुख्य परीक्षा सोमवार को सात जिलों के 23 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। विश्वविद्यालय की दो पालियों की परीक्षा में सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने विश्वविद्यालय परिसर के प्रचेता भवन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर केन्द्राध्यक्ष डाॅ0 डीएन वर्मा व अन्य मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के 23 केन्द्रों पर बीएड व एमएड परीक्षा शुरू हो गई, जिनमें 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे। कुलपति के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Next Story
Share it