अवध विवि में बीपीएड व एमपीएड प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण सम्पन्न

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में बीपीएड व एमपीएड प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण सम्पन्न
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीपीएड एवं एमपीएड प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण सोमवार की शाम परिसर के मैदान में संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड व एमपीएड के प्रवेश शारीरिक दक्षता परीक्षण में बीपीएड में 578 के सापेक्ष 268 व एमपीएड में 282 में से 189 छात्र-छात्राओ ने दक्षता परीक्षण दिया।

प्रवेश परीक्षा के सहायक समन्वयक डॉ. त्रिलोकी यादव ने बताया कि परिसर में बीपीएड एवं एमपीएड का प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण दो दिवस में संपादित किया गया, जो सोमवार की शाम तक चला। यह प्रवेश शारीरिक दक्षता परीक्षण बाह्य विशेषज्ञ डॉ. नीरज जैन, डॉ. भास्कर शुक्ल एवं विषय विशेषज्ञों में डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ. कपिल कुमार राणा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. अनुराग पांडे, कुमार मंगलम सिंह, स्वाति उपाध्याय, मोहनी पांडे, संघर्ष कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार वर्मा एवं कर्मचारियों की देखरेख में सम्पन्न हुई। मौके पर आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, सह समन्वयक डाॅ0 अनिल कुमार, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह डॉ. अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it