कुलपति ने दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ की समीक्षा बैठक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय के 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी समिति अपने स्तर से तैयारियांे को अंतिम रूप देना शुरू कर दे।
जिससे आगे की तैयारियों के कार्यो में आसानी होगी। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से दीक्षांत को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, अभियन्ता आर के सिंह मौजूद रहे।