दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए संयोजकों को दिशा-निर्देश प्रदान किया। उन्होंने बताया कि 23 समितियां बनाई गई है। सभी समिति अपने सदस्यों के साथ बैठके कर कार्याें को गति प्रदान करें। उन्होंने बताया कि समारोह में जल संरक्षण के लिए जल भरों कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल किट कुलाधिपति व राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान की जायेगी और वे आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी किट प्रदान करेंगी।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं स्वर्णपदक प्रदान किया जायेगा। बैठक में कुलपति ने स्वर्णपदक व उपाधिधारकों की संख्या पर परीक्षा नियंत्रक से जानकारी प्राप्त करते हुए शीघ्रता से अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो0 गोयल ने मंच व्यवस्था, साजसज्जा, परिधान समिति के साथ अन्य समितियों के संयोजकों से तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 अनूप कुमार, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, अभियन्ता आरके सिंह, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 सरिता द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it