अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने मैराथन रेस में लिया हिस्सा

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने मैराथन रेस में लिया हिस्सा
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एड्स समन्वय समिति जनपद अयोध्या एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रेड रन मैराथन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को परिसर के पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा भवन से दीक्षा भवन तक किया गया जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम तथा मैराथन रेस में प्रतिभाग किया।

मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रिया यादव प्रथम बिज्मा द्वितीय, अमिता वर्मा तृतीय रही। इसी क्रम में पुरुष वर्ग में सूरज कुमार प्रथम सूरज सिंह द्वितीय तथा अभिनेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। मौके पर डॉ संदीप कुमार शुक्ला, नोडल अधिकारी ने एचआईवी किन-किन कारणों से फैलता है तथा उसके रोकथाम के लिए उपाय पर जोर दिया तथा उनकी उपयोगिता के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

अंत में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नशे से मुक्त कराने हेतु शपथ दिलाई गई। डॉ सुरेंद्र मिश्र, सचिव, क्रीड़ा विभाग ने सभी उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व कार्यक्रम में अयोध्या से आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 एस.एस. मिश्रा, कुलानुशासक, प्रो0 नीलम पाठक डीएसडब्ल्यू, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेंद्र कुमार डॉ0 विनोद चैधरी डॉ0 अनिल यादव, दीपाली मौर्य, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर अयोध्या, डॉ0 सौरभ शुक्ला, डॉ सहीमा अंजुम, जिला एड्स समन्वय समिति जनपद अयोध्या की भी उपस्थित रही।

Next Story
Share it