कुलपति ने विभागों के निरीक्षण के दौरान छात्रों से किया संवाद

  • whatsapp
  • Telegram
कुलपति ने विभागों के निरीक्षण के दौरान छात्रों से किया संवाद
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बुधवार को विभागों का औचक निरीक्षण कर छात्रों से संवाद किया। सर्वप्रथम कुलपति ने सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर प्रचेता भवन के विभागों को निरीक्षण किया। अध्ययन कक्षों में शिक्षकों एवं छात्रों से संवाद कर भौतिक निरीक्षण किया। इसके उपरांत 10 बजकर 40 मिनट पर दीक्षा भवन में बीएससी की कक्षाओं का भ्रमण किया जिसमें शिक्षक अनुपस्थित थे।

बाद में उन्होंने शिक्षकों से विभाग में समय से आने की हिदायत दी। निरीक्षण के समय कुलपति ने कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी न होने पर अभियन्ता आरके सिंह को तुरन्त ठीक कराने का निर्देश दिया। कुलपति ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक को निर्देशित किया कि सभी समय से कक्षाओं का संचालन कराये। आगे से कभी भी कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है। मौके पर मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, कला मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा व डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र मौजूद रहे।

Next Story
Share it