विवि में अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर वेबिनार का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
विवि में अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर वेबिनार का आयोजन
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालय परसावां, खंडासा, मिल्कीपुर में मंगलवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सेंटर फॉर पॉलीटिकल थ्योरी और पॉलीटिकल थिंकर के चेयरपर्सन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 रवि शुक्ला रहे। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर ने भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों को प्रसिद्धि दिलाई।

उन्होंने समाज सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम में डाॅ0 शुक्ला ने बताया कि उनकी दूरदर्शिता व स्नेह ने लोगों के दिलों पर राज किया है। उन्होंने 30 साल के शासन काल में एक छोटे से गांव इंदौर को एक समृद्ध एवं विकसित बनाने में महत्वपर्ण भूमिका निभाई है। वे नारीवादी शासक, बहादुर योद्धा और बुद्धिमान थी। मल्हार राव और खंडेराव की मृत्यु के बाद इंदौर का शासन सभाला। देश के लिए अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। हम सभी को उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक के स्वागत वक्तव्य से हुई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अंकित मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 सुरेंद्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य नियंता प्रो0 एस.एस. मिश्रा डॉ.संदीप कुमार, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. अरुण चैबे, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. रीमा डॉ. शिवांश डॉ. शैलेन सहित विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Next Story
Share it