अवध विवि के पर्यावरण विज्ञान के छात्रों को विभिन्न संस्थाओं में मिली जाॅब

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि के पर्यावरण विज्ञान के छात्रों को विभिन्न संस्थाओं में मिली जाॅब
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परास्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात विभिन्न संस्थाओं में नौकरी मिली। शुभम यादव एम०एस०सी० 2024 में पास हुए तथा उनकी नियुक्ति फील्ड असिस्टेंट के पद पर जे०एम० एनवायरोलैब प्रा० लि० में रु0 3,40,464 प्रतिवर्ष पर हुई। वहीं छात्र आदित्य श्रीवास्तव की नियुक्ति एक्सक्यूटिव पर्यावरण पद पर आर०एस०पी०एल० लिमिटेड में रु03,50,064 प्रति वर्ष पर की गई। इनके अतिरिक्त अदिति श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, अजय कुमार यादव, देवराज मौर्य, कौशलेंद्र भदोरिया, रविकांत यादव, सौरभ पांडे की नियुक्ति विभिन्न इंडस्ट्री में हुई। विवि के पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ0 विनोद चैधरी ने बताया कि छात्रों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए विभाग में 10 अनुभवी शिक्षकों का समूह है जोकि छात्रों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए तत्पर है। विभाग में पर्यावरण विषय की विभिन्न प्रयोगशालाओं जैसे सरयू प्रयोगशाला, वायुगुणता अनुश्रवण प्रयोगशाला, उच्चस्तरीय शोध प्रयोगशाला, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, उच्च स्तरीय कम्प्यूटर लैब एवं अन्य कई प्रयोगशालाओं के साथ इंटरनेट की सुविधा से सम्पन्न विभागीय पुस्तकालय है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या नगरी की वायुगणता के मापन संयंत्र, मौसम निगरानी उपकरण एवं भूकम्पमापी उपकरण लगाए गए है जिसका संचालन विभाग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की कई प्रयोगाशालाए 24 घंटे कार्य करती है। विभाग में अध्ययन कर चुके छात्र पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे। राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय संस्थानों, उद्योगों, शोध संस्थानों एवं मंत्रालयों में उच्च पदों पर आसीन हैं। पर्यावरण विज्ञान विभाग के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक प्रो० सिद्धार्थ शुक्ला सहित सभी अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Story
Share it