सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची जारी

  • whatsapp
  • Telegram
सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची जारी
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक और सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 20 सितम्बर को विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में कुल 113 स्वर्णपदक प्रदान किए जायेंगे। जिनमें स्नातक में 31 व परास्नातक में 65 और दानस्वरूप स्वर्णपदक के रूप में 17 पदक प्रदान किए जायेंगे। सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। छात्र-छात्राओं को यदि सूची में किसी प्रकार की आपत्ति है। तो वह 30 अगस्त की शाम पांच बजे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में या ईमेल के माध्यम से साक्ष्य और प्रमाण के साथ प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना होगा। इस तिथि के उपरांत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड है।

Next Story
Share it