इस एमओयू से छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन में सहयोग मिलेगाः कुलपति संजय

  • whatsapp
  • Telegram
इस एमओयू से छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन में सहयोग मिलेगाः कुलपति संजय

शिक्षा को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिये यह अनुबंध सहायकः कुलपति प्रतिभा


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में ‘‘सस्टेनेबल प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग‘‘ विषय पर आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अवध विवि व महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार के मध्य एमओयू किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल व महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के मध्य शैक्षिक उन्नयन के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। मौके पर कुलपति प्रो. गोयल ने कहा कि इस अनुबंध से दोनों विश्विद्यालयों के छात्र को शोध, तकनीक, शिक्षा और शैक्षिक व्याख्यान के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने कि लिये यह अनुबंध सहायक होगा। इसके साथ ही वर्कशॉप, सेमिनार और शैक्षिक भ्रमण का संयुक्त रूप से आयोजन भी किया जाएगा। शोध परियोजनाओं में छात्र एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्लयों का सहयोग पा सकेंगे।

वहीं महात्मा गांधी केंद्रिय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस एम ओ यू से दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य शिक्षा की एक नयी राह खुलेगी जिसमे छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन में सहयोग मिलने के साथ-साथ विज्ञान तकनीक, अभियंत्रण के साथ शोध परियोजनाओं में संयुक्त रूप से कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर प्रो0 कमल चोपड़ा, प्रो० आशुतोष सिन्हा, प्रो० हिमांशु शेखर, प्रो० संतशरण मिश्रा, प्रो० चयन कुमार मिश्रा, प्रो० एस०के० रायजादा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो० गंगाराम मिश्र, प्रो० नीलम पाठक, डॉ० सुरेन्द्र मिश्र, डॉ० विनोद चैधरी, डॉ० विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it