अविवि में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा शुरू

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा गुरूवार को प्रातः 11 बजे परिसर के प्रचेता भवन में शुरू हुई। जिसमें 36 विषयों की कोर्स वर्क परीक्षा में 312 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 04 अनुपस्थित रहे।

वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष डाॅ0 त्रिलोकी यादव व सहायक केन्द्राध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय के साथ परीक्षा कक्षों का जायजा लिया।

मौके पर डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 प्रतिभा देवी, डाॅ0 अंशुमान पाठक, स्वाति उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस दिन रिसर्च एण्ड पब्लिकेशन इथिक्स प्रश्न-पत्र की परीक्षा सम्पन्न हुई। प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा 14 सितम्बर तक चलेगी।

Next Story
Share it