राज्य सरकार की ओर अवध विवि के चार शिक्षकों को मिला अनुदान
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चार शिक्षकांे को राज्य सरकार की ओर से संेटर आॅफ एक्सीलेंस के तहत 34 लाख 50 हजार की धनराशि विभिन्न...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चार शिक्षकांे को राज्य सरकार की ओर से संेटर आॅफ एक्सीलेंस के तहत 34 लाख 50 हजार की धनराशि विभिन्न...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चार शिक्षकांे को राज्य सरकार की ओर से संेटर आॅफ एक्सीलेंस के तहत 34 लाख 50 हजार की धनराशि विभिन्न शोध कार्य के लिए स्वीकृत हुआ। जिसमें माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के प्रो0 शैलेन्द्र कुमार को आप्टिमाइजेशन आॅफ बायोसिंथेटिक्स एप्रोच फाॅर सिंथेसिस आॅफ सिल्वर नैनो पार्टिकल्स एज एन एंटीबैक्टीरियल एण्ड एंटी बायोफिल्म एजेंट एगेस्ट द स्कीन बोर्न बैक्टीरियल विषय पर 13 लाख का अनुदान मिला। वहीं बायोकमेस्ट्री विभाग की डाॅ0 नीलम यादव को मैकनेस्टिक एनलिसिस फाॅर साइटोटाॅक्सिकल पौटेंसिया; आॅफ आयुर्वेदिक त्रिफला फारमुलेशन इन हिप्टासेलुलर कार्सिनोमा सेल पर 9 लाख 50 हजार का अनुदान स्वीकृत हुआ। वहीं संेटर आॅफ एक्सीलेंस के तहत के अन्तर्गत माइक्रोबायोलाॅजी की प्रो0 तुहिना वर्मा को डेवलपमेंट आॅफ टेक्नोलाॅजी फाॅर इफिसिएंट डैनकिंग आॅफ वेस्ट पेपर इन सिंगल स्टेप यूजिंग माइक्रोबियल एंजाइम काकटेल फाॅर इट्स रि-साइकिलिंग इन पेपर मैन्युफैक्चरिंग एण्ड क्वालिटी इम्प्रूवमेंट विषय 7 लाख 10 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया। वहीं परिसर के सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र को इम्पेक्ट आॅफ 73 कांस्टीट्यूशन एमेडमेंट आॅफ सोसियो इकोनाॅमिक्क प्रोफाइल आॅफ इलेक्टेड रि-प्रजेंटेटिव विषय पर 4 लाख 90 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई।
इन शिक्षकों को अनुदान संेटर आॅफ एक्सीलेंस योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद, लखनऊ के द्वारा एक्सपर्ट पैनल की संस्तुतियों के उपरांत राज्यपाल की संस्तुति पर सत्र 2024-25 के लिए अनुदान स्वीकृृत किया गया। इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने श्रेय कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को दिया है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुदान स्वीकृत होने पर विश्वविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षकों के इस उपलब्धि में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शोधार्थियों ने बधाई दी।