अवध विवि में स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता
X



अयोध्या। जिला गंगा समिति वन विभाग अयोध्या एवं समाज कार्य विभाग, डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा‘ कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार सिंह, श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति अयोध्या, गोविंद मिश्रा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नीरज साहू असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर जलज भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया।

इस प्रतियोगिता में श्वेता साहू ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से लागों को अवगत कराया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान डॉ0 दिनेश सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। कहा कि जो शपथ आज हम यहां ले रहे हैं वह अपने आसपास के लोगों को भी दिलवाएं और लोगों से अपील करें कि कम से कम 100 घंटे हर वर्ष स्वच्छता के लिए श्रमदान अवश्य करें। इस अवसर पर डॉ0 प्रज्ञा पांडे, डॉ0 प्रभात सिंह, स्वतंत्र त्रिपाठी, पल्लव पांडे, सीमा मिश्रा, ऋषभ शर्मा, प्रखर शर्मा,वात्सल्य, सिराज अहमद, हर्षित तिवारी, अंशिका शुक्ला, सारिका सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it