अच्छी स्किल है तो हर जगह मांगः दुर्गेश त्रिपाठी
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आईसीएफएआई ग्रुप के ब्रांच मैनेजर दुर्गेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्फिडेंस डेवलप करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए। इससे कॅरियर में 100 प्रतिशत सफलता मिलनी निश्चित है। उन्होंने कहा कि अध्ययन का जीवन में बहुत महत्व है। सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान रखना होगा।
इसके साथ ही आपकी स्किल अच्छी होगी। तो हर जगह आपकी मांग होगी। इस कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि कॅरियर के लिये हमेशा जागरूक रहना होगा। यदि इसके प्रति जागरूक नही है तो आगे सफलता मिलना निश्चित नही है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ 0अनीता मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।