विवि में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से शिक्षण में होगी सुविधाः कुलपति
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता भवन के विस्तार व आईईटी परिसर में मैकेनिकल विंग...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता भवन के विस्तार व आईईटी परिसर में मैकेनिकल विंग...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता भवन के विस्तार व आईईटी परिसर में मैकेनिकल विंग के वर्कशाप भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले कुलपति द्वारा विधि मंत्रोचार से पूजन किया गया। इस पूजन में कुलसचिव उमानाथ, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 राना रोहित सिंह शामिल रहे। इस एमबीए भवन के विस्तार व मैकेनिकल विंग के वर्कशाप भवन का लोकर्पण होने से विद्यार्थियों के अध्ययन व अध्यापन को गति मिलेगी।
कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय की पहचान छात्र-छात्राओं से होती है। इनके अध्ययन अध्यापन में कोई व्यवधान न हो। इसकी आवश्यकताओं को विश्वविद्यालय द्वारा पूरा किया गया है। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और तरक्की व उन्नति कर माता-पिता का नाम रोशन करें। लोकार्पण के समय सहायक अभियंता आरके सिंह, इंजीनियर शिवेन्द्र तिवारी, डाॅ0 निमिष मिश्रा, डाॅ0 कपिलदेव, डाॅ0 प्रवीण राय, डाॅ0 प्रियंका सिंह, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 रामजी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।