उप निदेशक ने इग्नू परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

  • whatsapp
  • Telegram
उप निदेशक ने इग्नू परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
X



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रही इग्नू सत्रांत परीक्षा का मंगलवार को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ की उप निदेशक डाॅ0 रीना कुमारी ने औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्था का जायजा लिया। केन्द्र द्वारा पारदर्शी ढग से परीक्षा कराने के लिए संतोष व्यक्त किया। मौके पर विवि केन्द्र सम्नवयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इग्नू के द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की दिसम्बर सत्रांत की परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षार्थियों का प्रवेश सघन तलाशी के उपरांत ही दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it