डा. प्रविता त्रिपाठी को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
डा. प्रविता त्रिपाठी को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया।
X

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के 119 वें जन्मोत्सव पर माननीय महामहिम श्री शिव प्रताप शुक्ला जी राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा डा. प्रविता त्रिपाठी को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया।

अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 119वीं जन्म जयंती उनके पैतृक गांव बदरका(उन्नाव) जिले में अमर शहीद चंद्रशेखर जी की सुंदर स्मारक पर विशाल तीन दिवसीय मेले एवम भव्य समारोह का आयोजन 7 जनवरी 2025 को हुआ जो 1943 से आज तक होता आ रहा है. बदरका के स्थानीय विधायक श्री आशुतोष शुक्ल जी के प्रयत्नों से अमर शहीद का स्मारक आज मंदिर का भव्य रूप ले सका है





इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्य पाल महामहिम श्री शिव प्रताप शुक्ला जी ,पूर्वमंत्री राज्यसभा सांसद श्री अशोक बाजपेई जी,राज्यसभा सांसद साक्षी महाराज जी ने भारतीय विचारक समिति की स्मारिका का लोकार्पण किया . कार्यक्रम में आई टी सी समिति के संरक्षक श्री बलराम नरूला जी,अध्यक्ष पी एन कौल,महामंत्री श्री उमेश दीक्षित जी एवम प्रो.राजेश द्विवेदी जी ,सभी विद्वान एवम विदुषी सदस्य,विभिन्न क्षेत्रों जिलों से आए हुए वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Next Story
Share it