अवध विवि में हैंडीक्राफ्ट ऑफ अयोध्या पर कार्यशाला शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में हैंडीक्राफ्ट ऑफ अयोध्या पर कार्यशाला शुरू
X



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पीएम-उषा योजनान्तर्गत सोमावार को प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में ‘हैंडीक्राफ्ट ऑफ अयोध्या’ विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिंन्हा, मुख्य अतिथि राजा मोहन पीजी कालेज की डॉ0 नेहा त्रिपाठी, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 अनूप कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ0 सुरेंद्र मिश्र द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन प्रतिभागियों को मैके्रम आर्ट, लिप्पन आर्ट, कैण्डिल मेकिंग, रेसिन आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, टेक्सचर आर्ट जैसी विधाओं से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ0 सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों में हैंडीक्राफ्ट से प्रशिक्षित किया जायेगा। हैंडीक्राफ्ट वर्तमान में रोजगार के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस समय हैंडीक्राफ्ट का विकासशील देशों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यशाला का संचालन डॉ0 विनीता मोटवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शालिनी पाण्डेय, रत्नेश कुमार, अमित मिश्रा, डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी, डाॅ0 सरिता पाठक विभागीय शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।

Next Story
Share it