पर्यटन उधोग बहुत ही आकर्षकः दीपक तिवारी
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में अलकनंदा क्रूज, वाराणसी के सीनियर मैनेजर दीपक कुमार तिवारी ने...


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में अलकनंदा क्रूज, वाराणसी के सीनियर मैनेजर दीपक कुमार तिवारी ने...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में अलकनंदा क्रूज, वाराणसी के सीनियर मैनेजर दीपक कुमार तिवारी ने एमबीए टूरिज्म एवं एमबीए हॉस्पिटैलिटी के छात्र एवं छात्राओं को अपने कॅरियर के चुनाव से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि जॉब करना उतना आसान नही है उसमें आपको अपना 100 प्रतिशत देना होगा तभी नौकरी में सफल होंगे।
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआती दौर में कुछ समस्याएं झेलनी पड़ती है। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे तो जीवन का आंनद उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन उधोग बहुत ही आकर्षक उधोग है।
यहां देश दुनिया के लोगों से मिलेंगे और अपनी संस्कृति का परिचय देंगे, जो आपके भविष्य में बहुत ही लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यटन उधोग में रोजगार की कोई कमी नही है बस इसके लिये अपने को तैयार करना होगा। विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए अध्ययन बहुत जरूरी है। इसी से सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह ने किया। इस अवसर विभागीय शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।