व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण

  • whatsapp
  • Telegram
व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण
X



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं का स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में शैक्षणिक भ्रमण हुआ। इसमें विभाग के द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर एवं पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग एंड गाइडेंस के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। मौके पर साईक्याट्रीक के डा0 उत्कर्ष व डा0 जीतेन्द्र टंडन, काउंसलर एण्ड साइकोथेरेपिस्ट ने मानसिक चिकित्सालय एवं रोगियों से संबंधित जानकारी प्रदान की।

वहीं नशा मुक्त केंद्र के डा0 विरेंद्र कुमार ने सभी छात्रों के मन में चल रहे मनोरोगियो से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने वहां उपस्थित बायपोलर डिसऑर्डर, शिजोफ्रेनिया और कुछ अवसाद से ग्रसित मनोरोगी से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने कालेज का पूरा भ्रमण किया एवं कालेज के कर्मी से रोगियों के बारे में संक्षिप्त विवरण प्राप्त किया। यह शैक्षणिक भ्रमण व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार, शिक्षिका डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी व डॉ सरिता पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Next Story
Share it