सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बीपीएड एवं एमपीएड परीक्षा शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बीपीएड एवं एमपीएड परीक्षा शुरू
X



अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीपीएड एवं एमपीएड की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 12 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बुधवार को शुरू हुई। दो पालियों की परीक्षा के प्रथम दिन 2615 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 182 अनुपस्थित रहे। दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरें की पड़ताल की।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। वही परीक्षा को पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीपीएड एवं एमपीएड की विषम सेमेस्टर की परीक्षा आज से शुरू हो गई जो 05 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 12 केन्द्रों पर 32 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा की प्रथम पाली में 890 के सापेक्ष 114 व द्वितीय पाली में 1725 में से 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढग से सम्पन्न हुई।

Next Story
Share it