भाषा विश्वविद्यालय: राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस पर विधि संकाय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
भाषा विश्वविद्यालय: राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस पर विधि संकाय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
X


लखनऊ, 4 सितम्बर। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के विधि अध्ययन संकाय द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस के अवसर पर “Save Animals, Conserve Wildlife – Become Voice of the Voiceless” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े पोस्टर बनाकर प्रकृति, वन्यजीवों और धरती मां के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। प्रत्येक पोस्टर में उत्साह और सशक्त संदेश झलक रहे थे, जो वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान कर रहे थे। विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रकृति और वन्यजीवों की सुरक्षा की जोरदार पैरवी की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प और समझ के साथ हुआ कि भविष्य में सभी मिलकर वन्यजीव संरक्षण हेतु प्रयासरत रहेंगे।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन संकाय के आचार्यों डॉ. प्रशांत वरुण, सुश्री तान्या सागर और श्री अंशुल पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता दिखाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी का साझा दायित्व है।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्वेता त्रिवेदी द्वारा किया गया।

Next Story
Share it