कानपुर विश्वविद्यालय और आई.सी.ऐ.आर – सी.आई.एस.एच., लखनऊ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, कानपुर और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई सी ऐ आर) के सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर...


छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, कानपुर और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई सी ऐ आर) के सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर...
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, कानपुर और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई सी ऐ आर) के सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर (सी.आई.एस.एच.), लखनऊ के बीच आज 4 सितम्बर 2025 को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एम.ओ .यू.) पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।
यह साझेदारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं प्रो-वाइस चांसलर प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी के निरन्तर प्रोत्साहन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आई. सी. ऐ. आर. की ओर से डिप्टी डायरेक्टर जनरल प्रो. संजय कुमार सिंह, डॉ. वी. बी. पटेल (असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल, आई. सी. ऐ. आर.) तथा डॉ. टी. दामोदरन (निदेशक, सी.आई.एस.एच., लखनऊ) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. टी. दामोदरन (निदेशक, आई. सी. ऐ. आर – सी.आई.एस.एच.) ने कहा — “सी एस जे एम यू के साथ यह एमओयू क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उपोष्णकटिबंधीय फलों के अनुसंधान तथा तकनीक हस्तांतरण के लिये एक नई दिशा खोलेगा।
संयुक्त प्रयास विज्ञान और समाज के लिए लाभकारी परिणाम देंगे।” छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. वर्षा गुप्ता (डायरेक्टर, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी), डॉ. आलोक पांडे (सहायक निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी) एवं डॉ. सोनी गुप्ता ने भी सी.आई.एस.एच., लखनऊ में एमओयू प्रक्रिया में भाग लिया।