शिक्षा विभाग के रिसर्च सर्किल द्वारा “शोध में गुणवत्ता की खोज” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
शिक्षा विभाग के रिसर्च सर्किल द्वारा “शोध में गुणवत्ता की खोज” विषय पर व्याख्यान का आयोजन
X


प्रयागराज, 4 सितम्बर 2025 – इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के रिसर्च सर्किल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे क्रमिक सत्र के अंतर्गत व्याख्यान संख्या 01 का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय “शोध में गुणवत्ता की खोज” रहा।

इस अवसर पर मुख्य व्याख्यान प्रो. जनक पांडे, संस्थापक कुलपति, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया तथा प्रो. के.एस. मिश्रा, पूर्व कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. धनंजय यादव, विभागाध्यक्ष, ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन डा. पतंजलि मिश्र, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, द्वारा किया गया। विभाग के सभी प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

अपने विचार रखते हुए प्रो. पांडे ने शोध की गुणवत्ता के प्रतिमानों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि शोधार्थी अपने कार्य को किस प्रकार वैश्विक मानकों से जोड़ सकते हैं। उन्होंने शोध-प्रक्रियाओं में मनोविज्ञान की बारीकियों पर भी चर्चा की और उभरते शोधकर्ताओं को उपयोगी दृष्टिकोण प्रदान किए।

सत्र के दौरान शोधार्थियों ने शोध की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर प्रश्न पूछे जिनका प्रो. पांडे ने विस्तार से उत्तर दिया और व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया। यह व्याख्यान शोधार्थियों को उत्कृष्टता एवं ईमानदारी के साथ शोध करने हेतु प्रेरित करने वाला रहा।

कार्यक्रम का समापन डा. पतंजलि मिश्र द्वारा प्रस्तुत औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it