कानपुर के स्कूल ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ऋषि रिफ्लेक्शन लेक्चर सीरीज का सफल आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
कानपुर के स्कूल ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में  ऋषि रिफ्लेक्शन लेक्चर सीरीज का सफल आयोजन
X

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर के स्कूल ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आज ऋषि रिफ्लेक्शन लेक्चर सीरीज का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवाचार, व्यावसायिक शिक्षा और कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार,डॉ. हरिओम, रहे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि ऋषि रिफ्लेक्शन लेक्चर सीरीज नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाला सशक्त मंच है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे बदलते वैश्विक परिदृश्य में व्यावसायिक उत्कृष्टता अपनाते हुए शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में नई संभावनाओं की खोज करें।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने व्यावसायिक शिक्षा की भूमिका और भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हरित क्रांति के अनुभव और पराली प्रबंधन जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।

श्रृंखला की शुरुआत स्कूल ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ हिमांशु त्रिवेदी के स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद डॉ शिल्पा कायस्थ ने नवाचार एवं सांस्कृतिक महत्व पर संबोधन दिया। कार्यक्रम में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस श्री राजीव मिश्रा ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विभाग के सभी संकाय सदस्य छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से सहायक निदेशक श्री अभिषेक द्विवेदी, डॉ. शुभम् बाजपेयी, डॉ. अंकित सिंह भदौरिया, डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. रूप किशोर पचौरी, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. रोहित पांडेय, डॉ. शनि कुमार सिंह, डॉ. पारितोष त्रिपाठी और डॉ. अश्वनी कुमार सिंह शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डॉ. श्रेया सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपांजलि बाग ने प्रस्तुत किया।

Next Story
Share it