विभागाध्यक्ष (अरबी),प्रो. मसूद आलम फलाही को मिला "डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

  • whatsapp
  • Telegram
विभागाध्यक्ष (अरबी),प्रो. मसूद आलम फलाही को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
X



दीदी जी फाउंडेशन, पटना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक समारोह” में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के अरबी विभागाध्यक्ष प्रो. मसूद आलम फलाही को “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देशभर से आए प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं प्रख्यात राजनेताओं ने प्रो. फलाही के शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की सराहना की और उन्हें बधाई दी। प्रो. फलाही पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं, जो उनके दीर्घकालिक शैक्षणिक योगदान और विद्वत्ता का प्रमाण है। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि उनका शैक्षणिक नेतृत्व, शोध एवं अध्यापन में उत्कृष्ट कार्य उन्हें इस सम्मान का वास्तविक अधिकारी बनाता है।

माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा – “प्रो. मसूद आलम फलाही हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। ऐसे सम्मान हमारे शिक्षकों को और अधिक प्रेरित करते हैं कि वे समाज और राष्ट्र की प्रगति में अपनी भूमिका को और प्रभावी ढंग से निभाएँ।”

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा – “यह सम्मान हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतिबिंब है। प्रो. मसूद आलम फलाही जैसे विद्वान शिक्षक हमारे संस्थान की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक ले जाते हैं। यह उपलब्धि निश्चित रूप से सभी शिक्षकों और छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।”

कार्यक्रम में शिक्षा और समाज से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह सम्मान समारोह डॉ. राधाकृष्णन की शिक्षादर्शन और मूल्यों को स्मरण करते हुए शिक्षक समुदाय के प्रेरणा स्रोत के रूप में आयोजित किया गया।

Next Story
Share it