आईआईटी कानपुर में ‘रंजन कुमार मेमोरियल लेक्चर सीरीज़’ का आयोजन
कानपुर, 6 सितंबर 2025 – आईआईटी कानपुर के प्रबंधन विज्ञान विभाग (DoMS) एवं सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम्स (SIKSA) द्वारा गोल्डन जुबिली समारोह के...


कानपुर, 6 सितंबर 2025 – आईआईटी कानपुर के प्रबंधन विज्ञान विभाग (DoMS) एवं सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम्स (SIKSA) द्वारा गोल्डन जुबिली समारोह के...
कानपुर, 6 सितंबर 2025 – आईआईटी कानपुर के प्रबंधन विज्ञान विभाग (DoMS) एवं सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम्स (SIKSA) द्वारा गोल्डन जुबिली समारोह के अंतर्गत आज ‘रंजन कुमार मेमोरियल लेक्चर सीरीज़’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से शिक्षाविदों एवं गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वागत भाषण में आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. मौसमी प्रसाद ने इस श्रृंखला के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति एवं एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए।
प्रो. पाठक ने भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge System) के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारी शिक्षा व्यवस्था का मूल आधार होना चाहिए। उन्होंने वर्तमान समय में शिक्षा सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में निहित मूल्य और दृष्टिकोण नई पीढ़ी को न केवल अकादमिक दृष्टि से सक्षम बनाएंगे बल्कि नैतिकता और जीवन मूल्यों से भी समृद्ध करेंगे।
प्रो. पाठक ने कहा, “आज जब शिक्षा का वैश्वीकरण हो रहा है, तब भारतीय ज्ञान प्रणाली को मुख्यधारा में लाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने और शिक्षा के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के निदेशक डॉ. मनीन्द्र अग्रवाल, DoMS के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. वी. फणी, सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम्स के प्रमुख डॉ. अर्नब भट्टाचार्य एवं अन्य शिक्षाविदों ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह छायाचित्र के साथ हुआ।