भाषा विश्वविद्यालय: प्रो. मसूद आलम संभालेंगे वित्त अधिकारी के दायित्व

  • whatsapp
  • Telegram
भाषा विश्वविद्यालय: प्रो. मसूद आलम संभालेंगे वित्त अधिकारी के दायित्व
X


लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में वित्त विभाग की कमान प्रो० मसूद आलम को दी गई है । वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्री साजिद आजमी के 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद, प्रो. मसूद आलम, संकायाध्यक्ष, विधि अध्ययन संकाय, विश्वविद्यालय द्वारा नवीन वित्त अधिकारी की नियुक्ति होने तक अथवा अन्य कोई आदेश जारी होने तक वित्त अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने प्रो. मसूद आलम को उनके नए जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में वित्तीय कार्यों का सुचारू संचालन होगा।

प्रो. मसूद आलम ने अपने पदभार संभालते हुए कहा कि वे पारदर्शिता, दक्षता और समुचित वित्तीय नियोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने का प्रयास करेंगे।

विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभाग प्रमुख भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Next Story
Share it