कानपुर विश्वविद्यालय में "डिसेबिलिटी स्टडीज़" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
कानपुर विश्वविद्यालय में डिसेबिलिटी स्टडीज़ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया
X

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के दूरदर्शी मार्गदर्शन तथा डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन में भाषा संकाय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा दिनांक 9 सितम्बर 2025 को "डिसेबिलिटी स्टडीज़" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात डॉ. पूजा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर सोमेश्वर सती का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. सोनाली मौर्य द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों डॉ. सुमना बिस्वास, डॉ. ऋचा वर्मा, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. शालिनी शुक्ला तथा डॉ. प्रभात गौरव मिश्रा आदि की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।

मुख्य व्याख्यान प्रो. सोमेश्वर सती द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो कि किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में प्रोफेसर हैं एवं सेंटर फॉर डिसएबिलिटी रिसर्च एंड ट्रेनिंग (KMC) के समन्वयक हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को एक गंभीर बौद्धिक विमर्श में संलग्न किया तथा उन्हें समावेशिता, सुगम्यता और शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में डिसेबिलिटी के अंतर्संबंधों पर चिंतन-मनन हेतु प्रेरित किया।

सत्र का समापन डॉ. सोनाली मौर्य द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Next Story
Share it