“शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, अवसरों की समानता है” — कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, अवसरों की समानता है। जब हम किसी छात्रा को आगे...


छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, अवसरों की समानता है। जब हम किसी छात्रा को आगे...
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, अवसरों की समानता है। जब हम किसी छात्रा को आगे बढ़ने का साधन देते हैं, तो हम समाज को एक नई दिशा देते हैं।”
वे रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन एनएलके स्कूल, विष्णुपुरी में किया गया, जिसमें आनंद डेवलपर्स लिमिटेड के सहयोग से 105 निर्धन एवं जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री विश्वनाथ गुप्ता, श्री रघुनाथ गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सत्यशील शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह, श्री जसवीर भाटिया, श्री दिनेश शुक्ला और श्री ओ.पी. अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. पाठक ने छात्राओं को साइकिल प्रदान करते हुए कहा कि “यह केवल एक साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम है।” उन्होंने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे “शिक्षा और सेवा का सुंदर समन्वय” बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना था। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल का यह प्रयास सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा भावना की मिसाल बनकर सामने आया।