भाषा विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय द्वारा बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षाशास्त्र विभाग में बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय...


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षाशास्त्र विभाग में बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय...
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षाशास्त्र विभाग में बी.एड. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. चंदना डे ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम की संरचना एवं इसके अंतर्गत होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “किसी भी देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। समाज में स्वस्थ वातावरण निर्मित करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षक होना अनिवार्य है और हमारा विश्वविद्यालय इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
इस अवसर पर विभाग की प्राध्यापक डॉ. नीलू मिर्ज़ा ने सभी संकाय सदस्यों का परिचय विद्यार्थियों से कराया।
कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक—डॉ. बुशरा अलवेरा, डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ. देवेंद्र वर्मा, डॉ. अर्चना मिर्ज़ा, डॉ. पवन सिंह, डॉ. फौजी सिंह, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. जयप्रकाश गंगवार, डॉ. राकेश पाल तथा डॉ. सुनैना शुक्ला—उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम दास द्वारा किया गया।