पी.सी.बी. छात्रावास में रैगिंग की शिकायतों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की त्वरित कार्यवाही

  • whatsapp
  • Telegram
पी.सी.बी. छात्रावास में रैगिंग की शिकायतों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की त्वरित कार्यवाही
X


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को पी.सी.बी. छात्रावास में रैगिंग की गंभीर शिकायतें एंटी-रैगिंग पोर्टल (नई दिल्ली), उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के सम्बन्धित प्रकोष्ठ तथा कुलानुशासक कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुईं हैं। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह ने इन शिकायतों को तत्काल कुलपति एवं कुलसचिव के संज्ञान में लाते हुए प्रभावी कदम उठाया है। दिनांक: 19 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि को कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह एवं उपकुलानुशासक डॉ. अतुल नारायण सिंह ने सुरक्षा गार्डों और कर्नलगंज थाना पुलिस बल के साथ छात्रावास पर आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान अनेक वरिष्ठ छात्रों को रैगिंग गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। जाँच में यह भी उजागर हुआ कि छात्र व्हाट्सएप कॉल और संदेशों के माध्यम से नवप्रवेशी छात्रों को अनुचित निर्देश दे रहे थे। टीम की उपस्थिति का आभास मिलते ही रैगिंग रोकने और सतर्क रहने के संदेश व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित किए गए।

छापेमारी में छात्रावास के कई कमरों से बड़े क्वायल हीटर भी जब्त किए गए, जो नियमों का उल्लंघन होने के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर खतरा हैं। साथ ही कई छात्र ऐसे पाए गए, जिनका विश्वविद्यालय या छात्रावास में प्रवेश पंजीकृत नहीं था। पूरे प्रकरण की जानकारी छात्रावास अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह को दी गई है। उल्लेखनीय है कि अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही सात छात्रों को रैगिंग में संलिप्त पाए जाने पर छात्रावास खाली करने का नोटिस जारी किया जा चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी छात्रों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु गंभीर विचार कर रहा है और इसके लिए जांच प्रक्रिया जारी है। साथ ही, नवप्रवेशी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को ध्यान में रखते हुए विशेष परामर्श (Counselling) सत्रों की भी व्यवस्था की गई है।

Next Story
Share it