शिवाजी हॉउस बैडमिंटन प्रतियोगिता में बना ओवरआल विजेता
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से आज दिनांक 20/09/2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शारीरिक...


कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से आज दिनांक 20/09/2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शारीरिक...
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से आज दिनांक 20/09/2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र की पहली इंट्राम्यूरल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल में किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ श्रवण कुमार यादव विभागाध्यक्ष शा0 शिक्षा, डॉ आर. पी. सिंह एवं डॉ प्रभाकर पांडे जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. यह प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग के शिवाजी हॉउस , महाराणा प्रताप हाउस , भगत सिंह हॉउस और आजाद हॉउस के मध्य खेली गई जिसमें लगभग 179 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया . इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर इंट्राम्यूरल सचिव श्री अभिषेक मिश्रा, श्री सौरभ तिवारी,श्री अश्वानी मिश्रा, श्री मोहित तिवारी, श्री धर्मेंद्र चौहान, श्री शोभित तिवारी, श्री सर्वेन्द्र यादव एवं सोनाली धनवानी आदि शिक्षक, प्रशिक्षक मौजूद रहे.
इस प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है
1. डबल्स मेंस:-
शशांक, निखिल- गोल्ड मेडल
प्रत्यूष, पीयूष - सिल्वर मेडल
2. डबल्स वुमन:-
सुषुम्णा, लक्ष्मी शुक्ला - गोल्ड मेडल
मानसी, अवंतिका मिश्रा - सिल्वर मेडल
3. सिंगल मेन्स:-
अथर्व शाहू - गोल्ड मेडल
शिवम मुरवारिया - सिल्वर मेडल
4. सिंगल वुमन:-
चार्वी अश्विन- गोल्ड मेडल
दक्षा कुमारी - सिल्वर मेडल
5. मिक्स डबल्स:-
निवेश भदौरिया, अनामिका - गोल्ड मेडल
वंश, अंकिता - सिल्वर मेडल