ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन
X


लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, समरसता, स्वच्छता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना था। यह समस्त कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो० अजय तनेजा जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संपन्न हुए।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई–7 द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, विचारों और उनके योगदान पर अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में ऑफिया खातून ने प्रथम स्थान, अर्पित ने द्वितीय स्थान तथा उत्कर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सरदार पटेल द्वारा भारत की एकता और अखंडता के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस दृढ़ निश्चय और अदम्य साहस से देश को एक सूत्र में पिरोया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्रीय एकता के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

इसी क्रम में विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सृजनात्मक रूप में अभिव्यक्त किया। विद्यार्थियों को अपने संबोधन में बोलते हुए लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा ने कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न केवल सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं, बल्कि उनमें जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना भी विकसित करते हैं। विश्वविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग बनाती हैं और उनमें सहयोग, सद्भाव तथा सेवा की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी देश की प्रगति और एकता में सार्थक योगदान दे सकती है।”

साथ ही आज इसी फ़ेहरिस्त में, सदस्य-सचिव, क्रीड़ा परिषद डॉ मो० शारिक़ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। इस अभियान के तहत डॉ. शारिक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश यही है कि विविधता में एकता भारत की असली पहचान है, और युवा पीढ़ी को इस भावना को सशक्त बनाए रखना चाहिए। आज जब समाज में अनेक प्रकार की चुनौतियाँ उपस्थित हैं, तब देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र को एक सूत्र में बाँधा, वह आज भी प्रासंगिक है। विद्यार्थियों को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक मजबूत, समरस और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

इन सभी कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

Next Story
Share it