कानपुर विश्वविद्यालय में संकाय के सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
कानपुर विश्वविद्यालय में संकाय के सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
X

कला, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा 6 नवंबर 2025 को संकाय के सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘130वां संवैधानिक संशोधन विधेयक: एक कदम स्वच्छ शासन की ओर’ ।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसे संकाय की निदेशिका डॉ किरन झा, सह-निदेशक डॉ मानस उपाध्याय तथा निर्णायक के रूप में आमंत्रित प्रोफ डी सी श्रीवास्तव व प्रोफ आशुतोष सक्सेना द्वारा सम्पन्न किया गया । निदेशिका महोदया ने अपने संक्षिप्त व प्रेरणादायक शब्दों में उपस्थित विद्यार्थियों को संदेश दिया कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी उनके सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है । डॉ उपाध्याय ने भी अपने सहज अंदाज़ में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्य शैली पाण्डेय ने भूमिका बनाते हुए 130वां संवैधानिक संशोधन विधेयक पर प्रकाश डाला ।

संकाय के विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भागीदारी ली । निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुति को विषय-वस्तु, अभिव्यक्ति, व समयनिष्ठता के आधार पर मूल्यांकित किया । प्रोफ डी सी श्रीवास्तव ने इस विधेयक की प्रासंगिकता पर बाल देते हुए विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इसका गहन अध्ययन करें । प्रोफ आशुतोष सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए वाद-विवाद हेतु वांछनीय गुणों पर प्रकाश डाल विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं हेतु मार्गदर्शन दिया ।

विजेताओं में प्रथम स्थान बी ए अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की तूबा ख़ान, द्वितीय स्थान बी ए राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष की क्रतिका अवस्थी, तृतीय स्थान बी ए राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष के कार्तिकेय सिंह, व सांत्वना पुरस्कार बी ए राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष के यशवर्धन सिंह को मिला । निदेशिका डॉ किरन झा व निर्णायक मण्डल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । सहायक आचार्य ईशा त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की छात्राओं नित्या खन्ना व अनुभवी प्रजापति द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक भी उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it