भाषा विवि में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आज “Latest Trends in IT Industry with AI” विषय पर...

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आज “Latest Trends in IT Industry with AI” विषय पर...
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आज “Latest Trends in IT Industry with AI” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला DigiCoders Technologies Pvt. Ltd. के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें आईटी उद्योग के नवीनतम रुझानों तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में DigiCoders के विशेषज्ञों Er. हिमांशु कश्यप (Senior Project Manager) और Er. गोपाल सिंह (Training Head) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और साइबर सुरक्षा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उभरते तकनीकी क्षेत्रों पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। विशेष रूप से, उद्योग में इन तकनीकों की वर्तमान मांग, उनके व्यावहारिक अनुप्रयोग तथा भविष्य की संभावनाओं पर उपयोगी सत्र आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. सुमन कुमार मिश्रा (Convenor) द्वारा किया गया, जबकि डॉ. शान-ए-फ़ातिमा एवं डॉ. हेमन्त कुमार सिंह (Coordinators) ने कार्यक्रम संचालन एवं विद्यार्थी सहभागिता का दायित्व संभाला।
कार्यशाला में बी.टेक एवं एम.टेक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वक्ताओं से उद्योग से जुड़े विविध प्रश्न पूछे।
इस प्रकार की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी की दिशा में अद्यतन रखने में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं तथा उन्हें उद्योगोन्मुखी बनाती हैं। विभाग द्वारा आगे भी ऐसे उपयोगी शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है।





